हल्द्वानी: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर में तहलका मचाया हुआ है।वही प्रशासन नए नए नियम बनाकर इस बीमारी को फैलने से रोकने का प्रयास कर रही है।आज भी राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए शादियों को लेकर कड़े फैसले लिए है।नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में केवल 100 लोग ही शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक कई लोग इस बात की अनुमति के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे।इसलिए इस परेशानी का समाधान देते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने एक ऑनलाइन वेबसाइट www.mynainital.in लॉन्च की है जिसकी सहायता से लोग अब घर में रहते हुए ही शादी की अनुमति ले सकते है।इस वेबसाइट की मदद से किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।इससे सीधा ही अनुमति के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदक को अनुमति पत्र लिखना होगा जिसका एक एप्लीकेशन नंबर होगा।उसका प्रयोग कर स्वीकृति मिल जाने पर अपनी परमिशन उस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।