उत्तराखंड: सड़क हादसे में पैरा कमांडो हिमांशु मेहरा की मौत, शादी में शामिल होने आया था घर

0
Para commando Himanshu who came to attend the wedding died in a road accident
Para commando Himanshu who came to attend the wedding died in a road accident (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में सड़क दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं है आए दिन राज्य के किसी न किसी शहर से भीषण सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

ऐसी ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर नैनीताल से है जहां घर आए सेना के जवान की मौत हो गई। जवान की पहचान हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा निवासी रामनगर नैनीताल के रूप में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु मेहरा वर्तमान समय में पैरा कमांडो के पद पर हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं।जवान हाल ही में अपने परिवार में किसी शादी में शामिल होने छुट्टी आया था।आज शुक्रवार को वह कानिया से बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा।

तभी अचानक सामने से रफ्तार से आ रही स्कूली बस ने उसकी बाइक पर तेज टक्कर मार दी जिसमें जवान की मौके पर ही मौत हो गई।जवान की मौत से परिवार जनों में कोहराम मच गया।वही बेटे की अचानक मौत की खबर से माता-पिता के रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here