मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 अपने अंतिम चरणों पर है। शो का फिनाले करीब आ रहा है। इसके साथ साथ शो से कंटेस्टेंट भी धीरे धीरे बाहर हो रहे हैं। होली वाले वीकेंड में नचिकेत लेले एलिमिनेट हुए थे। इसके बाद वीकेंड शो में चीफ गेस्ट के तौर पर एआर रहमान और आनंद जी आये थे।
पिछले हफ्ते शो मेकर्स ने फैंस के लिये एक खुशखबरी दी। जिसके अनुसार किसी भी कंटेस्टेंट को उस वीकेंड एलिमिनेट नहीं किया गया। लेकिन खबरें आ रही है कि अगले हफ्ते दो कंटेस्टेंट एक साथ एलिमिनेट हो सकते हैं। अब शो में कुल 9 कंटेस्टेंट ही शेष है। इनमें से भी अगले वीकेंड 2 कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो सकते हैं।
पिछले वीकेंड शो में जब एआर रहमान और आनंद जी चीफ गेस्ट के तौर पर आये थे। तब सभी कंटेस्टेंट ने लाजवाब परफॉर्मेंस दी। पवनदीप राजन ने अपने क्वारन्टीन रूम से ही कमाल की परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’, ‘और इस दिल में क्या रखा है’ गाया।
पवनदीप के दोनों गाने सुनकर एआर रहमान और आनंद जी काफी प्रभावित हुए। लेकिन कंटेस्टेंट सायली कांबले का गाना सुन आनंद जी सबसे ज्यादा प्रभावित और खुश हुए। उन्होंने परफॉर्मेंस के बाद सायली को नया नाम भी दिया। आनंद जी को सायली का परफॉर्मेंस इतना पसंद आया कि उन्होंने उनका नाम सायली कांबले से सायली किशोर कर दिया। फैंस के लिये एक बुरी खबर ये भी है कि अगले हफ्ते एक साथ दो दो एलिमिनेशन हो सकते हैं।
बड़ी खबर: 14 साल के नाबालिक आतंकी को सेना ने मार गिराया, वहीं 2 और आतंकी ढेर