आपको बता दें कि बीते साल से शुरू हुआ म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 कल रात खत्म हो चुका है। साथ ही अन्य 5 कंटेस्टेंट को मात देते हुए इस सीजन के विनर उत्तराखंड के पवनदीप राजन बने।अरुणिता कांजीलाल सेकेंड रनरअप हैं। जबकि सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे नंबर पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया।
पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊ के रहने वाले है। उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले वल्चौड़ा गांव में हुआ। उन्होंने चंपावत में ही अपनी पढ़ाई की। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत सिखाया। उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। ALSO READ THIS:इंडियन आर्मी के जवान ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा आतंकी को, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो….
आपको बता दे कि पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल का सीजन 12 के खिलताब अपने नाम कर ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर जीते।उनकी जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और कहा कि, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बाबा केदार से कामना करता हूं। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: राज्य में लागू होगा जनसंख्या कानून, उच्च स्तरीय समिति का गठन कर जल्द होगा कानून लागू….
ग्रैंड फिनाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे। वहीं इनके अलावा अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे।