बड़ी खबर – नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए जाते श्रद्धालु को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला..

0
People-going-to-visit-nilkanth-mahadev-mandir-then-suddenly-Elephant -came-and -kill-the-man

एक बड़ी खबर सामने आ रही है की नीलकंठ महादेव मंदिर के पास बाघ खाला स्वर्ग आश्रम में लगभग 100 मीटर एक श्रद्धालु को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। यह घटना शनिवार सुबह की है जब एक श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है उसकी पहचान नहीं हो पाई है। खबर के मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

खबर है की शिवरात्रि के पहले ही श्रद्धालु महादेव के दर्शन करने आ रहे हैं आपको बता दे की इस बार शिवरात्रि 11 मार्च को है, बताया जा रहा है की श्रद्धालु रात में भी महादेव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। खबर है की पिछले कुछ दिनों से इलाके के हाथी का आतंक छाया हुआ है। वहीं कुछ दिन पहले ही हाथी ने फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति को भी मार गिराया था।और अब फिर से एक बार हाथी ने एक और श्रद्धालु को मार डाला।

धीर सिंह वन क्षेत्राधिकारी और लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी का कहना है की रात में हुई इस घटना का पता नही चल पाया और जब सुबह उजाला हुआ तो तब पता चला की एक वाक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है। वन विभाग ने अपने कर्मचारियों की इलाके में ज्यादा तैनाती कर दी है।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here