पिथौरागढ़ की निधि रावत सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई, बधाई दें….

0
Pithoragarh -nidhi-became-a-lieutenant-in-the-indian -army

उत्तराखंड देवभूमि सैन्य भूमि कहलाती है, जिसमे उत्तराखंड के युवा सेना में जाने के लिए अपनी जान नीचोवार कर देते हैं। वहीं जैसे युवा सेना में जाने के लिए इच्छुक होते हैं वैसे ही पहाड़ की बेटियां भी भारतीय सेना में जाने की इच्छुक होते हैं। इसी ही एक खबर आज हम।आपको बताने वाले हैं। आपको बता दें की पिथौरागढ़ जिले के मुवानी घाटी की निधि रावत ने सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर राज्य का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें की अखिल भारतीय मिलिट्री सर्विसेज की परीक्षा में निधि अपने पहले ही प्रयास में सफल हुई। जिसके बाद उन्होंने 4 साल की कठिन प्रशिक्षण के बाद लखनऊ कमांड हॉस्पिटल में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी के दौरान निधि ने यह मुकाम हासिल किया है। निधि के परिवार में खुशी की लहर हैं।

लेफ्टिनेंट निधि सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं, निधि के पिता स्वर्गीय हरीश कुमार रावत सेना में नायब सूबेदार के पद पर थे। वहीं उनकी मां बीना रावत ग्रहणी है। और निधि के चाचा चाची भी सेना में अधिकारी हैं। निधि ने आर्मी स्कूल बरेली से शिक्षा प्राप्त करी है।

निधि अपनी परिवार के साथ बरेली रहती है।निधि ने बताया की आब्स्टिकस एंड गाइनेकोलॉजी विषय में टॉपर रही है। वहीं सभी लोग निधि और उसके परिवार को बधाई दे रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here