इस छोटी दिवाली को पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं बताया जा रहा है कि उनका पहला दौरा 23 अक्टूबर को होगा जिसके तहत वह केदारनाथ बाबा के दर्शन करेंगे वही केदारनाथ में अन्य निर्माणाधीन कार्य की भी जांच करेंगे बता दे कि अभी हाल ही में मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए केदारनाथ में होने वाले कार्यों का जायजा लिया था।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस दौरे को देखते हुए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वही इस दौरे को लेकर सरकार के स्तर से लेकर पीएमओ तक सभी संपर्क में जुटे हैं बता दें कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम सिर्फ संभावित है लेकिन फिर भी मंदिर समिति ने अपनी तैयारियां पूरी करके रखी है।