नोएडा से नैनीताल पहुंचे 4 युवकों ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक जिंदगी भर रखेंगे याद….

0
Police cut challan of 4 youth going to nainital from noida without covid report and registration

राज्य में कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी लोग नियमों की अनदेखी कर इधर से उधर घूम रहे हैं। ज्योलीकोट से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां नोएडा से नैनीताल जा रही एक गाड़ी को पुलिस ने रोका। गाड़ी में 4 युवक सवार थे। इन युवकों ने न तो रेजिस्ट्रेशन करवाया था और न ही इनके पास कोरोना रिपोर्ट थी। अब पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया है। कोरोना काल में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए तमाम नियमों का पालन करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में भी प्रवेश करने के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसके साथ साथ 72 घँटे पुरानी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी है। तभी राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा।

ज्योलीकोट पुलिस सोमवार को रोज की तरह चेकिंग कर रही थी। वाहनों को रोक कर कोरोना रिपोर्ट आदि चेक किया जा रहा है। इस दौरान यूपी की एक गाड़ी को भी रोका गया। लेकिन पुलिस को चकमा देकर कार चालक ने गाड़ी नैनीताल की ओर भगा दी। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। तल्लीताल चौराहे पर पुलिस की टीम ने यूपी की इस गाड़ी को रोक लिया। और पूछताछ और चेकिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने कार सवार युवकों की जांच की। उनके पास से कोरोना की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं मिली। युवकों ने स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा रखा था। चारों युवक नोएडा गौतमबुद्ध नगर के निवासी है। उनके नाम वैभव सक्सेना, सुहेल, पीयूष कुमार और रामफूल है। पुलिस ने गाड़ी के कागज़ न होने के कारण उनकी गाड़ी सीज कर दी। और साथ में चारों युवकों का चालान भी काट दिया।

READ ALSO: खुशखबरी: अब आपका घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन हो जाएगी सुविधाएं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here