उत्तराखंड: अचानक शादी समारोह के बीच पहची पुलिस..भीड़ को देखकर लिया बड़ा एक्शन…

0
Police in Uttarakhand caught amidst sudden wedding ceremony .. Big action taken after seeing the crowd

देहरादून: अचानक शादी के बीच पहुंची पुलिस..भीड़ देखकर लिया बड़ा एक्शनशासन ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों की लिमिट तय कर दी है, लेकिन इसे लेकर अब भी कंफ्यूजन बना हुआ है। उत्तराखंड में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है।शादी समारोह का समय भी है,जिसके चलते प्रशासन ने बहुत से निर्देश जारी किए है,जिन्हे मानने के आदेश दिए गए है। शादियों में लोगों की संख्या भी सीमित कर दी गई है। ऐसे में देहरादून से निर्देशों का पालन न करने की बात सामने आ रही है।शादियों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है।वीडियो में एक अधिकारी किसी शादी में जाकर बारातियों को धमका रहा है।इसी वीडियो को जब देहरादून स्थित राजपुर थाना पुलिस ने दिल्ली तो वो भी उस शादी में पहुंच गए। वहां पहुंचकर जब पुलिस ने शादी में लोगों की गिनती की तो वहां मौजूद लोग गिनती से ज्यादा थे। ऐसे में पुलिस ने बैंड वालों और वेटर को शादी से बाहर कर दिया। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने ही वहां पहुंचकर यह काम किया और वहां के आयोजकों को कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी दी।

प्रशासन ने अब शादी में मौजूद लोगो की संख्या 100 से घटाकर 50 कर दी है। ऐसे में लोगों ने पहले ली अनुमति के हिसाब से अपने मेहमान बुलाए है।अभी प्रशासन के द्वारा देहरादून में कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई चलेगी।बीते मंगलवार को भी आराघर चौकी इंचार्ज भी अपनी ड्यूटी पर नहीं थे।इस दौरान वाहनों की चैकिंग भी सही से नहीं हुई।इस घटना के बाद वहां के इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई हुई।

Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…

Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here