अस्पताल के सफाईकर्मी ने कोरोना सैंपलिंग वेस्ट को कबाड़ में बेचा, खबर मिलने पर पुलिस ने दुकान पर की छापेमारी….

0
Police raids scrap shop and finds corona sampling waste in haldwani

नैनीताल के हल्द्वानी से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। वे कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। यहां बनभूलपुरा इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति शाहिद खान कबाड़ी की दुकान चलाता है। उसकी दुकान का नाम वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स है।

पुलिस को खबर मिली थी कि उसकी दुकान पर कोरोना सैंपलिंग वेस्ट है। इसके बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान से भारी मात्रा में बायो वेस्ट मिला। कोरोना सैंपल वेस्ट, वैक्सीन की सुइयां, सिरिंज और ग्लूकोस की खाली बोटल भी पुलिस ने बरामद की।

पुलिस ने दुकानदार शाहिद खान से इन सब के बारे में पूछताछ की। शाहिद ने बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसे यह सब सामान बेचा। पुलिस ने कहा कि इस मामले का सच तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि पुलिस ने अस्पताल कर्मचारी और दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ALSO READ THIS:शोपियां मुठभेड़ में अल बद्र के 3 आतंकी ढेर..एक ने किया सरेंडर, अभियान जारी..

ALSO READ THIS:दन्या हत्याकाण्ड में लड़की ने किया बड़ा खुलासा, देखिए क्या क्या कहा…

ALSO READ THIS:पुलिस ने बिना हेलमेट पहने युवक को रोकने की करी कोशिश, युवक ने पुलिसवाले को ही उड़ा दिया देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here