रुद्रप्रयाग की प्रीति नेगी ने तोड़ा पाकिस्तान की समर खान का रिकॉर्ड

0
Preeti Negi of Rudraprayag broke the record of Pakistan's Samar Khan
Preeti Negi of Rudraprayag broke the record of Pakistan's Samar Khan (Image Credit: Social Media)

रुद्रप्रयाग की रहने वाली प्रीति नेगी ने पाकिस्तान की समर खान का रिकॉर्ड तोड़ एक नया इतिहास रच दिया।प्रीति ने न केवल समर खान का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।

प्रीति नेगी ने बीते 18 दिसंबर को मात्र 3 दिन में साइकिल से दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया।गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान के नाम था।

समर खान ने यह रिकॉर्ड 4 दिन में माउंट किलिमंजारो को साइकिल के द्वारा सफल आरोहण कर बनाया था जिसे अब प्रीति नेगी ने 1 दिन पहले पूरा कर तोड़ दिया है।और विश्व में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।।

यह रिकार्ड इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकी भारत पाकिस्तान के बीच हमेशा से हर कोई मुकाबला रोमांचक रहता है।और हर 1 मुकाबले पर दोनो एक दूसरे से जीतना चाहते है।जिसके कारण इस रिकॉर्ड के बनने से भारतीयों में उत्साह और खुशी का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here