उत्तराखंड: देहरादून में जमीन खरीदने वाले रहे सावधान, यहां 3 भाइयों ने 3 बार बेच दी एक ही जमीन

0
Property fraud in dehradun
Property fraud in dehradun (Image Credit: Social Media)

अगर आप भी देहरादून में जमीन खरीद कर वहां आशियाना बनाने का सोच रहे हैं तो तो जरा सावधान हो जाइए।दरअसल देहरादून में एक ही जमीन को कई बार अलग-अलग लोगों में बेचने का फर्जी मामला सामने आया है।

जहां तीन भाइयों ने बिना किसी डर के तीन बार अलग-अलग लोगों में जमीन को बेच दिया।। बताया जा रहा है कि मामला देहरादून के पौंधा का है ।जहां एक ही जमीन के कागजात को फर्जी तरीके से बनाकर तीन बार अलग-अलग लोगों में जमीन को बेच दिया गया।

 इस मामले में जमीन के मालिक जिसमें तीन भाई शामिल है समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मामला का खुलासा तब हुआ जब रमेशचंद्र ने जमीन खरीदी और जमीन पर चारदीवारी करने पहुंचा जहां कुछ समय बाद पूजा तलवार नाम की महिला भी पहुंची और जमीन को अपना बताने लगी।

जिसके बाद रमेश चंद्र ने जमीन के कागजात को तहसील में लेकर गए और वहां जमीन के बारे में पता किया वहां जाकर उन्हें पता चलता है कि यह जमीन तो पहले ही किसी अन्य को बेची जा चुकी है। जिसके बाद रमेश ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करवाया।

रमेश ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि साल 2021 में उन्होंने प्रदीप कुमार सुनील कुमार और विजय कुमार तीन सगे भाइयों से जमीन खरीदी थी। साथ ही बताया कि जब जमीन की रजिस्ट्री हो रही थी तो तीनों भाइयों ने चालाकी के साथ एक भाई को बीमार बताकर रजिस्ट्रार को घर बुलाकर रजिस्ट्री करवा दी थीं।

यहां तक कि अब जब इस मामले में खुलासा हुआ तो तहसील में पता करने पर सामने आया कि सुनील कुमार के पिता इस जमीन को पहले ही किसी और के साथ मिलकर एक कंपनी को बेच चुके हैं।

पुलिस ने अब आरोपी सुनील कुमार प्रदीप कुमार और विजय कुमार तीनों सगे भाइयों के साथ उनके पिता और जमीन में पिता के सह खातेदार रहे सतीश कुमार,विनोद कुमार, शास्त्री लाल और जमीलाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here