उत्तराखंड: राघवी बिष्ट ने जड़ा ऐतिहासिक दोहरा शतक, पारी में लगाए 30 चौके, 4 छक्के

0
Raghavi Bisht of Uttarakhand scored a historic double century, hit 30 fours, 4 sixes in the innings
Raghavi Bisht of Uttarakhand scored a historic double century, hit 30 fours, 4 sixes in the innings (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के युवाओं ने इतिहास के पन्नों में कई गौरवमयी उपलब्धियों की छाप बना दी है।इसी क्रम में उत्तराखंड की अंडर-19 टीम की क्रिकेटर राघ्वी बिष्ट ने नागालैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर दोहरा शतक जड़ दिया।

 बीसीसीआई द्वारा चलाई जा रहीवूमेन अंडर-19 वन डे ट्रॉफी की सीरीज में उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन कर नागालैंड की टीम के खिलाफ 428 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

सीरीज के दौरान खेले गए मैच में उत्तराखंड और नागालैंड के मैच के दौरान उत्तराखंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।राघवी ने 154 गेंदों पर नाबाद 219 रन की पारी खेली जिसमें 30 चौके और 6 छक्के शामिल है।

 टीम के ओपनर नीलम ने भी 123 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह आउट हो गई जबकि राघवी ने नाबाद 219 रन नागालैंड के खिलाफ बनाएं।

उत्तराखंड की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 428 रन की पारी खेली।और नागालैंड को 429 रनों का एक बड़ा स्कोर दिया। जबकि नागालैंड का प्रदर्शन मैच में बहुत ही बुरा रहा ।केवल 28 रनों पर ही उनकी पूरी टीम सिमट गई।

नागालैंड की टीम ने 17.4 ओवर में ही अपने सारे विकेट खो दिए उत्तराखंड की साक्षी ने 3 और और पूजा ने4 विकेट लेकर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here