रामनगर रोडवेज बस डिपो में 3 बसों में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग खुद नहीं लगी किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। अब सवाल यह है कि आखिर वह कौन था और उसका मकसद क्या था। घटना बुधवार रात दो बजे की है जब रामनगर रोडवेज बस डिपो में खड़ी 3 बसों में भीषण आग लग गयी।
आग लगते ही वहाँ खड़े लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँची और आग को बुझाकर उसपर काबू किया। स्टेशन इंचार्ज नवीन आर्य ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आग कैसे लगी और इसका कारण क्या था, अभी इसकी जांच जारी है। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ लिया है। उस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें, इन दिनों रामनगर रोडवेज बस अड्डे में निर्माण कार्य जारी है। यही कारण है कि सभी पुरानी बसों को एक साइड खड़ा करकर रखा जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आग केवल पुरानी बसों में ही लगी। इससे यह तय स्पष्ट लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर बसों में आग लगायी है। बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व पुरानी बसों के आसपास बैठकर शराब का सेवन करते हैं।
Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…
Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…