उत्तराखंड में रिकवरी रेट 71.38% तक पहुंचा, अब तक 2,015 लोग पूरी तरह से हो चुके है ठीक…

0
Recovery rate in Uttarakhand from covid-19 has reached 71.38%

रविवार को उत्तराखंड में अस्पतालों से 106 कोविड-19 ठीक होकर घर गए। राज्य में कुल कुल 2,015 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में पहली बार 15 मार्च को कोरोना केस दर्ज हुआ था। अब वहां रिकवरी रेट 71.38% हो गया है। पिछले सात दिनों के आधार पर, मामलों का डबलिंग रेट भी 32.77 दिन है। इस बीच, नैनीताल के एक 65 वर्षीय पुरुष की कोविड-19 के कारण रविवार को मृत्यु हो गई। इसके चलते अब तक राज्य में कुल 38 लोग कोरोना से अपनी जान गवाँ चुके हैं।

रविवार को राज्य में कुल 32 नए कोविड-19 मामले सामने आए।अब राज्य में कोरोना संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 2823 हो गयी है। ऋषिकेश में भी AIIMS का एक स्वास्थ्यकर्मी भी रविवार को संक्रिमित लोगों में से था। ज्यादातर नए मामले नैनीताल (14), उसके बाद देहरादून (10), टिहरी गढ़वाल (4), चमोली (2) और चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले से एक-एक मामले सामने आए।

यह भी पढ़े: उज्जैन के पंडित ने निभाया था रामायण में सुषेण वैध का रोल, ऐसे मिला था ऑफर उन्होंने बताई पूरी बाते…

उत्तराखंड में अब तक 64,000 से अधिक कोरोना टेस्ट लिया जा चुका है। जिनमें से 3,700 से अधिक की रिपोर्ट आना बाकी है। केवल पिछले हफ्ते ही, राज्य में 10,000 से अधिक परीक्षण किए गए, जो अब तक का सर्वाधिक है। राज्य में पांच जिलों में 112 कन्टेनमेंट जोन है। हरिद्वार जिले में 69, देहरादून में 29, उधमसिंह नगर में 3, टिहरी गढ़वाल जिले में 10 और उत्तरकाशी जिले में 1 कन्टेनमेंट जोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here