उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह ग के 306 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन….

0
Recruitment on 306 posts in group c of medical colleges of uttarakhand

UTTARAKHAND JOB: स्वास्थ्य विभाग की तैयारी करने वाले उत्तराखंड निवासियों के लिए जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में समूइ ग के पदों पर भर्ती का एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। यह भर्ती सरकार द्वारा राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए निकाली गई है। इस टेक्नीशियन संवर्ग की भर्ती के लिए 306 पद खाली है। यह सूचना कल 13 अगस्त, 2021 को विज्ञप्ति एतद्द्वारा द्वारा दी गई ही विज्ञापन संख्या उचि 0 से 0 च 0 बो 0 / परी 0 ( टैक्नी 0 ) / 02 / 2020-21 / 465 उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के समूह ग के अन्तर्गत टैक्नीशियन संवर्ग के 306 पदों की खाली भर्ती पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।

विज्ञापन में बताया गया कि इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी दिनाक 16 अगस्त, 2021 से बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। साथ ही आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाईन आवेदन भी भरना होगा जिसे जमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर, 2021 सांय 05:00 बजे है। इसके अलावा बोर्ड की आधारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर इस भर्ती का पूरा विवरण उपलब्ध है, उस विवरण को अच्छे से पढ़ कर ही ऑनलाइन आवेदन करें।

READ ALSO: लेह लद्दाख में भारतीय सेना का एक और जवान शहीद, लोगों ने कहा 10 दिन से ज्यादा नहीं लगानी चाहिए वहां ड्यूटी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here