आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने पूर्व भारतीय सैनिक को सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान समेत अन्य देशों को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस सैनिक का नाम सौरभ शर्मा है और लखनऊ के एमआई यूनिट में सैनिक के खिलाफ इनपुट भी मिले हैं। जिसके बाद पूर्व सैनिक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि “सौरभ पाकिस्तान समेत अन्य कई देशों की खूफिया एजेंसीज को भारतीय सेना से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी देता था। ऐटीएस द्वारा जांच के दौरान सौरभ ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।”
फिल्हाल सौरभ हापुड़ जिले के बिहुनी गाँव में अपने घर रह रहा था। अपराधी सैनिक के खिलाफ सबूत मिलने के बाद ऐटीएस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह फेसबुक के जरिये 2014 में एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया था। महिला पाकिस्तानी खूफिया ओपरेटर थी। जिसके बाद साल 2016 में पैसों के बदले वह पाकिस्तानी महिला को सेना की गोपनीय जानकारी देनी लगा।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस का नेक काम, भिक्षुओं के लिए नाई बनी कुंभ मेला पुलिस,बदली भिक्षुओं की सूरत
एटीएस ने सौरभ शर्मा के फ़ोन पर भी इसके सबूत देखे जिससे यह साबित होता है कि वह पकिस्तानी खूफिया एजेंसीज को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी देता था। दरअसल पिछले नवंबर 2020 में एमआई के अधिकारियों को शर्मा पर शक हुआ था। उस समय एमआई को शर्मा के खिलाफ जासूसी गतिविधियों का शक हुआ और कुछ इनपुट भी मिले। गिरफ्तारी के बाद गोमती पुलिस स्टेशन में पूर्व सैनिक के खिलाफ कई तरह की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।