हल्द्वानी- पुलिस के सामने आए दिन चोरी चकारी के मामले आते ही रहते है। ऐसे में इस बार हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला आया है। यह मामला हल्द्वानी के रिटायर्ड कर्नल ने दर्ज करवाया है। मुकदमा उनके जूते चोरी होने का है। यह रिटायर्ड कर्नल पनचक्की चौराहा का रहने वाला है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने छान बीन शुरू की। हल्द्वानी कोतवाल मनोज रतूड़ी के द्वारा बताया गया कि कुछ कूड़ा बिनने वाले लोगों ने बीते 6 अगस्त को कर्नल का जूता चोरी कर लिया, यह घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। कैमरे में साफ तौर पर देखा गया कि कूड़ा बीनने वाले कुछ लोग कूड़ा बिनते बिनते कर्नल के घर का गेट खोल उनके बरामदे में रखे जूते चोरी कर ले गए। साथ ही पुलिस ने बताया जूते की कीमत करीब 10200 के आसपास थी।
ALSO READ THIS:सेना भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त, जल्द करें आवेदन….
ALSO READ THIS:ट्रोलर्स का शिकार हुए गोल्ड मेडलिस्ट सूबेदार नीरज चोपड़ा, इस चीज को लेकर किए गए गंदे कॉमेंट्स..