
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है उर्वशी अपनी पोस्ट में गुम तरीके से ऋषभ पंत को शामिल करती है बीते कुछ समय से उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर ऐसा कुछ लिखा होता है जिससे कि फैंस उसे ऋषभ पंत के साथ जोड़कर देखते हैं।
हाल ही में क्रिकेटर ऋषभ पंत दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे बता दें कि वह दिल्ली से नए साल के मौके पर अपनी मां से मिलने रुड़की आ रहे थे।लेकिन दुर्भाग्यवश रुड़की के सामने उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और और कार पर आग लग गई लेकिन आसपास के लोगों ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान समय में ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत अभी बेहतर बताई जा रही है।
वर्ष 2018 में मीडिया में यह खबरें भी आई थी कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन 1 साल के बाद ही 2019 में यह खबरें आई कि ऋषभ पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप से ब्लॉक कर दिया और दोनों के बीच अब कोई रिश्ता नहीं रहा उसके बाद से ही उर्वशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषभ को टारगेट करती आ रही है।
बता दें कि ऋषभ पंत अब ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में है।उन्होंने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया के जरिए ईशा नेगी के साथ दुनिया के सामने बयां किया था।
इसके साथ ही ईशा नेगी ने भी अपने और ऋषभ पंत के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था माय मैन, माय सोलमेट, माय बेस्ट फ्रेंड द लव ऑफ माय माय लाइफ। जिसके बाद दोनो का रिश्ता दुनिया को पता चला।
इसके बाद से ही ऋषभ पंत के फैंस ने में उर्वशी को ट्रोल करना भी शुरू किया था।हालांकि उर्वशी आज भी ऋषभ पंत को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टारगेट करती रहती है।