गाड़ी की दिग्गी तोड़कर महिला का पर्स चुराया, सीसीटीवी से चोर का पता चला तो सब हैरान रह गये…

0
Roadways bus conductor steals womens purse including ATM card and money

चोरी की घटनाएं आज के समय में समान्य हो गई है। दिन दहाड़े खुले आम चोरी है रही है। इस बार घटना चोरी की ही है लेकिन चोरी करने वाला खुद एक परिचालक निकला है। मामला देहरादून के एक बस डिपो का है। बस डिपो में एक महिला नाम संतोष जेटली रोडवेज के जेएनएनयूआरएम डिपो दून में काम करती है। वह वहां लिपिकीय संवर्ग में हैं। वह रोज स्कूटी से अपने काम पर आती जाती है। कुछ दिन पहले भी वह स्कूटी लेकर अपने कार्यालय जो कि आइएसबीटी में स्थित है, वहाँ आयी थी लेकिन किसी ने उनकी स्कूटी की डिग्गी को तोड़ लिया और उसके अंदर रखा सामान चोरी कर लिया। इस घटना के बाद उनके साथ यह घटना दोबारा हुई। शुक्रवार को महिला के घर से गाड़ी की डिग्गी तोड़ी गई। लेकिन इस बार अन्य सामान नहीं बल्कि महिला का पर्स गायब था जिसमे उनका सारा महत्वपूर्ण समान था।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड न्यूज़: युवती ने वकील पर लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म..

पर्स में बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आठ हजार रुपए, और अन्य सामान भी रखा हुआ था। उन्होंने यह सूचना पूजा केहरा जो की डिपो की सहायक महाप्रबंधक है उनको दी गई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को चैक करने का निर्णय करा। इसके बाद जब चोर का पता चला तो सब हैरान हो गए। वह इसी डिपो का एक परिचालक था और एक कर्मचारी संगठन का शाखा पदाधिकारी भी था। उसका नाम शिव सिंह राणा था। वह मृतक आश्रित कोटे नियुक्त हुआ था। महिला को उसका सामान तो मिल ही गया।महिला पुलिस में शिकायत दर्ज करवा ही रही थी लेकिन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने उन्हे रोक लिया। लेकिन आरोपी पर विभागीय शिकायत मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने मामला दर्ज कर लया है और परिचालक को अपनी नौकरी से निलंबित भी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here