इस साल के शुरुआत से ही उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर हफ्ते में एक ना एक बार किसी ना किसी हादसे की खबर आ ही जा रही है. ऐसी ही एक दुखद और दर्दनाक खबर उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से सामने आ रही है.
जहां मसूरी देहरादून मार्ग में एक एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया इस हादसे में अभी तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है और बाकी अन्य लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही आईटीबीपी और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गए. खबरों की मानें तो रविवार दोपहर को रोडवेज की एक बस मसूरी से देहरादून की तरफ लौट रही थी. जैसे ही बस तेरा घाटी के पास पहुंची तो वहां अनियंत्रित होकर 100 मीटर लंबी खाई में जा गिरी. जिस कारण बस 2 यात्रियों की मौत और अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त बस में कुल 22 यात्री सवार थे.
इस दुखद और दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. हादसे के समीप आइटीबीपी एकेडमी होने की वजह से आईटीबीपी के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. इस हादसे की वजह से सड़क के दोनों तरफ काफी देर तक जाम लगा हुआ रहा.