
आए दिन उत्तराखंड से हादसों की खबर आती रहती है इसी क्रम में इस बार खबर आई है ऋषिकेश से जहां पर एक बस पलट गई
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के बैराज तिराहे के पास एक बस पलट गई जिसमें 35 सवारी घायल हो गए सभी सवारियों को अस्पताल में एडमिट किया गया है बता दें कि यह बस टनकपुर से रिश्तेदारी थी किंतु रास्ते में एक कार को बचाने के चक्कर में बस किनारे पर जारी पलटी।
जिसके कारण 35 यात्रियों को गंभीर चोटें आए हैं स्थानीय पुलिस और लोगों द्वारा उनका रेस्क्यू किया गया बता दें कि बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।