महाकुम्भ 2025 , 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने जा रहा है । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून और ऋषिकेश से बस सेवा शुरू की गई है।10 जनवरी को एक वॉल्वो और एक साधारण बस का संचालन शुरू किया गया है । साधारण बस जो रोजाना सुबह 10 बजे देहरादून के ISBT से निकलेगी ओर अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
दूसरी स्पेशल बस सुपर डीलक्स वॉल्वो जो रोजान शाम 5 बजे देहरादून से चलेगी और अगली सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। बता दे कि देहरादून से प्रयागराज की दूरी करीब 800 किमी है। जिसे साधारण बस करीब 18-19 घंटे के समय में दूरी तय करेगा। और वॉल्वो बस 16 घंटे में पूरी करेगा। ये दोनों ही बसे हरिद्वार, नज़ीमाबाद, नगीना, रामपुर, बरेली शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
वॉल्वो बस का किराया देहरादून से प्रयागराज तक का 2279 रुपए तक तय किया गया है और साधारण बस का किराया 1160 रुपए का किराया देना होगा। श्रद्धालु ऑनलाइन भी अपना एडवांस टिकट बुक करवा सकते है ।यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों बसों में दो दो ड्राइवर तैनात किए जाएंगे जो बारी बारी से बसों का संचालन करेंगे।