पिथौरागढ़ में पहाड़ी दरकने से भीषण हादसे में ड्रिल मशीन ऑपरेटर समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत…

0
Rock broken on the ghatibagar lipulekh motorway 3 died including a drill machine operator

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है। वैसे तो उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन इन दिनों बरसात के कारण पहाड़ों पर जगह जगह बोल्डर और मलबे गिरने से बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं। पिथौरागढ़ के घटियाबगड़-लिपुलेख मोटर मार्ग में भी पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ड्रिल मशीन ऑपरेटर समेत कुल 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल घटियाबगड़-लिपुलेख मोटर मार्ग पर एक ऑटोमैटिक ड्रिल मशीन को सड़क निर्माण के लिए ले जाया जा रहा था। तभी पहाड़ी के दरकने से ड्रिल मशीन मलबे के अंदर दब गई। इस दर्दनाक घटना में मशीन ऑपरेटर सहित कुल 3 लोगों की जान चली गई। तीनों शवो को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला गया।

इन दिनों गर्ग एंड गर्ग कंपनी द्वारा घटियाबगड़-लिपुलेख मोटर मार्ग पर पहाड़ कटिंग का कार्य चल रहा है। रविवार को भी गर्बाधार से लखनपुर तीन लोग ऑटोमैटिक ड्रिल मशीन लेकर निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। तभी भारी मात्रा में सुबह 9 बजे करीब मलबा और बोल्डर मशीन के उपर गिर गई।

READ ALSO: सरकार के नियम ना मानने पर सोशल मीडिया कंपनियों को चुकानी पड़ेगी इतनी बड़ी कीमत, deadline की आज आखिरी तारीख…..

बोल्डर और मलबा गिरने से ड्रिल मशीन गहरी खाई में जा गिरी। मशीन में सवार ऑपरेटर और उसके दो और साथी भी मशीन के साथ खाई में जा गिरे। तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। गर्ग एंड गर्ग कंपनी की 2.5 करोड़ की मशीन भी खराब हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। अब पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए धारचूला मोर्चरी में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here