उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव के निवासी जवान सचिन कंडवाल शहीद हो गए। 24 वर्षीय सचिन 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत थे। प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक रोड एक्सिडेंट में उनका निधन हो गया। ALSO READ THIS:उत्तराखंड में 25 जुलाई से होने वाली सेना भर्ती के पेपर में बैठने के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी…
देहरादून जिला प्रशासन ने सचिन के परिजनों को उनके निधन की सूचना दी है। सचिन के परिजन धर्मपुर के राजीव नगर में किराए के मकान में रहते हैं। उनका पूरा परिवार उनकी शादियों की तैयारियों में लगा हुआ था। एक साल पहले ही सचिन की सगाई हुई थी। और अब शादी की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले ही वह शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर देहरादून लाया जाएगा।
इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में सचिन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें, उनका छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। सचिन के दुखद निधन से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुछ वक्त पहले ही सचिन छुट्टियों पर घर आए थे। हाल ही में उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन की थी। इसी बीच प्रयागराज से दिल्ली जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन है गया।
ALSO READ THIS:अपनी राइफल से BSF जवान ने खुद को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटे BSF अधिकारी…