बाजपुर – उत्तराखंड के बाजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में कक्षा 7 में पढ़ रहे एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है की राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर की नीचे आने के कारण 14 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़ फोड़ की, और वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने बारी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। और उसके बाद जाम खुलवाया भी खुलवा दिया था।
बताया जा रहा है की, बाजपुर निवासी तौफीक का पुत्र कनौरा अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेकर खेत से घर लौट रहा था, उसी दौरान गांव से होकर गुजर रहे NH-74 पर दोराहा की ओर खनन सामग्री लेकर आ रहे एक डंपर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं जब ये खबर उसके परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने वहां पर हंगामा कर दिया। वहीं उसके बाद गुस्साए लोगों ने डंपर की तोड़फोड़ करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया। वहीं बताया जा रहा है की डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा के नेतृत्व पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जाम हटाकर, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की करवाई कर रही है।