जौनसार की पहली IAS बनेगी शिल्पा चौहान, पास करी UPSC परीक्षा

0
Shilpa Chauhan will become the first IAS of Jaunsar, passed the UPSC exam
Shilpa Chauhan will become the first IAS of Jaunsar, passed the UPSC exam (Image Source: Social Media)

सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के अंतिम चरण में पहुंचते हुए, यूपीएससी ने 2845 चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किए। तो वहीं सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी गई है, जो 22 अप्रैल 2025 को जारी हुए हैं।

साथ ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद, सोशल मीडिया पर सफल उम्मीदवारों की चर्चा हो रही है। लोग टॉपर्स को बधाई दे रहे हैं और उनकी मेहनत की प्रशंसा कर रहे हैं। आपको बता दे कि शिल्पा चौहान ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 188 रैंक हासिल की है। वह ग्राम शेड़िया खत देवघार की रहने वाली हैं और उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की फाइनल मेरिट लिस्ट में 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की श्रेणीवार संख्या इस प्रकार है:

 

– *सामान्य वर्ग:* 335

– *ईडब्ल्यूएस वर्ग:* 109

– *ओबीसी वर्ग:* 318

– *एससी वर्ग:* 160

– *एसटी वर्ग:* 87

 

इन अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न सिविल सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि के लिए हुआ है। इसी के साथ सफल उम्मीदवारों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा हो रही है, और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं। यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी गर्व का क्षण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here