भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने उत्तराखंड के शुभम बिष्ट, आप भी दे बधाई

0
Shubham Bisht of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army
Shubham Bisht of Uttarakhand became a lieutenant in the Indian Army (Image Credit: DevbhoomiDarshan17)

उत्तराखंड में सेना में शामिल होने का जोश हर युवा में है आज हम एक ऐसे ही एक युवा की बात कर रहे हैं जिसने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस और एनसीसी डायरेक्ट एंट्री एग्जाम में सफलता हासिल कर भारतीय थल सेना में बतौर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।

हम बात कर रहे हैं चंपावत के रहने वाले शुभम बिष्ट की। मूल रूप से उत्तराखंड के जिला चंपावत लाधोली गांव के रहने वाले शुभम बिष्ट ने यह उपलब्धि अपने प्रथम प्रयास में हासिल की है।

आपको बता दें कि शुभम बिष्ट एक सैन्य परिवार से आते हैं शुभम के दादाजी स्वर्गीय हरक सिंह बिष्ट नौसेना में सूबेदार थे। वहीं वर्तमान समय में सुभम के पिता भी नौसेना में सूबेदार के पद पर हैं।

बीते 29 अक्तूबर को  चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान सुभम के माता पिता ने खुद बेटे के कंधों पर सितारे सजाए। बेटे की इस उपलब्धि पर माता पिता को गर्व है।

बातचीत ने सुभम ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय अपनी माता मीना देवी व अपने नानाजी नाथ सिंह बिष्ट को जाता है सुभम ने इस से उपलब्धि ने राज्य का मान बढ़ाया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here