उत्तराखंड: शुभम नैनवाल ने महज 18 साल की उम्र में उत्तीर्ण किया NDA बनेंगे अफसर

0
Shubham Nainwal of Nainital passed at the age of just 18, will become NDA officer
Shubham Nainwal of Nainital passed at the age of just 18, will become NDA officer (Image Credit: Social Media)

राज्य के युवा विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हर क्षेत्र में राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं ,आए दिन खबरों में हर क्षेत्र से उत्तराखंड के युवाओं का नाम भी आगे रहता है इसी क्रम में चमोली जनपद के रहने वाले शुभम नैनवाल ने भी एनडीए की परीक्षा को पास कर राज्य का नाम रोशन किया है।

शुभम नैनवाल अभी मात्र 18 वर्ष के हैं साथ ही उन्होंने अपने कठिन मेहनत के बदौलत पहले प्रयास में ही एनडीए की कठिन परीक्षा पास कर ली शुभम अब कठिन सैन्य ट्रेनिंग के बाद अधिकारी के पद पर तैनात होंगे

मूल रूप से चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र के रहने वाले शुभम वर्तमान समय में नैनीताल हल्दुचौर में रहते हैं। शुभम की शिक्षा पहाड़ों में स्थित स्कूल में ही हुई शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लंब गांव स्थित शिशु मंदिर से की।

जबकि हाई स स्कूल तक की पढ़ाई (गरूड़) बागेश्वर से की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए वे केंद्रीय विद्यालय कौसानी में दाखिल हुए थे।शुभम की इस सफलता पर परिवारजनों में खुशी का माहौल है। साथ ही राज्य के लिए भी गर्व का पल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here