उधम सिंह नगर में एक खबर सामने आई है खबर ऐसी है की जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। आपको बता दें की यहां एक फौजी के ऊपर युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। खबर है कि जब फौजी से उस युवती ने शादी की बात की तो फौजी और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और लड़की को धमकी भी दी।
वहीं पुलिस ने आरोपी फौजी के ऊपर पीड़िता की शिकायत पर शारीरिक दुष्कर्म और अन्य लोगों के ऊपर गाली गलौज और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले के जांच कर रही है।
अब आपको बताते हैं पूरा मसला क्या है। जिस पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है वो ट्रांजिट कैंप की निवासी है और उसने तहरीर में कहा है की अंकित कुमार उसके दूर का रिश्तेदार है और वह जम्मू कश्मीर में तैनात है और अंकित साल भर पहले उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में उसके घर आया था। इसी दौरान अंकित और उसकी जान पहचान हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। फिर धीरे-धीरे पीड़िता और अंकित एक दूसरे के करीब आते गए। इस दौरान अंकित ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।
इसके बाद अंकित वापिस अपने घर बरेली चला गया और उसने पीड़िता से अचानक बातचीत करना बंद कर दी, तो इसके बाद जब पीड़िता ने अंकित पर शादी का दबाव बनाया तो अंकित ने उससे शादी करने से मना कर दिया। फिर जब पीड़िता ने फिर से उसे शादी के लिए दबाव बनाया तो अंकित के परिजन राम श्री और विक्रम ने पीड़िता के साथ गाली गलौज भी करी और इसके साथ – साथ उन्होंने पीड़िता को धमकी दी है की वो उसे जान से मार देंगे।
पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है और अंकित पर शारीरिक दुष्कर्म और धमकी का केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।