उत्तराखंड: साइकिल से दुर्गम रास्तों पर यात्रा करना कितना कठिन होता है यह हम सभी जानते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बद्रीनाथ से सतोपंथ तक के बहुत दुर्गम वाले पैदल रास्ते पर साइकिल से यात्रा की। वे व्यक्ति पांडुकेश्वर के रहने वाले सोमेश पंवार है जो कल ही यह यात्रा पूरी कर बद्रीनाथ लौट आए हैं।
जी हां, यही नहीं बल्कि सोमेश ने यह 50 किमी की यात्रा केवल 5 दिनों में पूर्ण की। इस यात्रा को करने का उनका नेक उद्देश्य स्वच्छ हिमालय का संदेश देना और पूर्ण विश्व को कोरोना से मुक्ति देने की कामना करने का था। सोमेश पहले व्यक्ति है, जो साइकिल से सोमनाथ पहुंचे। उन्होंने पांच दिन में यह सफर तय किया और कल यानि बृहस्पतिवार को ही वे बद्रीनाथ लौटे है।
वे ऐसी कई जोखिम भरी यात्रा करते आ रहे है। पिछले ही साल उन्होंने माणा गांव से कन्याकुमारी तक 4035 किमी की यात्रा भी पूर्ण की थी। साथ ही वे पंच बद्री की यात्रा भी साइकिल से पूरी कर चुके हैं। इस बारे में सोमेश का कहना है कि साइकिल के साथ यह यात्राएं खतरनाक और जोखिम भरी होती तो है, लेकिन यह यात्राएं रोमांचकारी और साहसिक है।
View this post on Instagram
READ ALSO: NSG COMMANDO ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की कर दी पिटाई, इस बात पर भड़क उठा था जवान..