पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के बेटे और बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अपको बता दें की पौड़ी की सौम्या ढौंडियाल और आयुष सिंह नेगी ने भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टीनेंट का पद हासिल किया है। अपको बता दें की पौड़ी गढ़वाल के मरोड़ा गांव निवासी नौ सैनिक आयुष सिंह नेगी कमीशन हासिल कर सब लेफ्टीनेंट बन गए हैं। आयुष के पिता नौ सेना से जेसीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
वहीं, उनके बेटे ने भी उनसे परेणा लेकर नौ सेना में अफसर बनने का सपना पूरा किया। बेटे को अफसर देख पूरे घर में खुशी का माहौल है।शनिवार को नौ सेना के आईएनए इझीमला में 100वे बैच की पासिंग आउट परेड हुई, जिसमे पौड़ी जिले के ब्लॉक पाबो स्थित मरोड़ा गांव निवासी आयुष सिंह नेगी ने कमीशन प्राप्त कर चार साल के प्रशिक्षण के बाद सब लेफ्टीनेंट की रैंक हासिल की। ALSO READ THIS:15 हजार फीट की ऊंचाई पर देश की रक्षा करते शहीद हुए मेरठ के कैप्टन श्रेयांश, 24 घंटे में 7 बार आया अटैक, 8वां…
वहीं, कोटद्वार के कुंभीचौड़ निवासी सौम्या के पिता सुनील ढौंडियाल नवी के चीफ पेटी ऑफिसर के पद हासिल कर अपने परिजनों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सौम्या के नौ सेना अधिकारी बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। सौम्या के पिता सुनील ढौंडियाल नेवी के चीफ पेटी ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हैं। छोटी बहन सुचिता दिल्ली से मेडिकल की तैयारी कर रही है, जबकि छोटा भाई सुभीन 11 वीं में पढ़ रहा है। दोनो बच्चों ने राज्य का नाम रोशन किया है।ALSO READ THIS:इंसानियत हुई शर्मशार, कोरोना संक्रमित शक्श का शव नदी में फेंका, वीडियो हुआ वायरल….
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: रायपुर पुलिस ने हत्यारी पत्नी के साथ उसके आशिक जिम ट्रेनर को भी किया गिरफ्तार…