खबर उत्तराखंड से है जहां एक के बाद एक नए किस्म के जीव मिलते जा रहे है।और इससे वन विभाग और शोधकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।आपको बता दे हालही में उत्तराखंड के रामनगर में एक दुर्लभ किस्म के उल्लू के प्रजाति का पक्षी मिला है जिसकी तस्वीर फोटो लेते समय कैमरे में कैद हो गई है इस दुर्लभ उल्लू का नाम स्पॉट बैलिड ईगल आउल है।जिसकी फोटो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने ली है। इस उल्लू की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये अपने से कहीं गुना बड़े पक्षियों का भी शिकार कर लेता है।
आपको बता दे खुशी की बात ये है कि उत्तराखंड में एक के बाद एक नए जीव मिल रहे है। कुछ दिन पहले एक दुर्लब सा दिखने वाला पतंगा देखा गया था जो कि उससे पहले 1993 में देखा गया था। उसके बाद ये 2020 में दूसरी बार देखा गया ये उत्तराखंड में पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छी बात है।