यूकेएसएससी के लगातार गिरफ्तारी के बीच एक और गिरफ्तारी हुई है बता दें कि उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के सामने आने के बाद एसटीएफ की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी यानी वीपीडीओ की परीक्षा में भी धांधली बाजी का खुलासा किया है जिस के संदर्भ में एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
बता दें कि आरोपी पेशे से एक शिक्षक है जोकि धुमाकोट के सरकारी स्कूल में पढ़ाता है संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परीक्षा 2016 में आयोजित की गई थी जिसके बाद इस मामले में धांधली बाजी का खुलासा हुआ तो इस मामले की जांच पड़ताल 2019 तक चली वही यह मामला 2020 में विजिलेंस के पास पहुंचा लेकिन इस मामले में किसी को भी दोषी करार नहीं दिया गया उत्तराखंड सरकार में इस मामले को एसटीएफ को सौंप दिया है।
बता दें कि एसटीएफ की टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है वही फॉरेंसिक प्रयोगशाला से ओएमआर शीट की जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है बता दे की परीक्षा में ओएमआर शीट से भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया है वही एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने ओएमआर शीट में फेरबदल करने के आरोप में शुक्रवार को मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि आरोपी मुकेश शर्मा छुलसिया धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल के एक शिक्षक हैं
मुकेश शर्मा ने एसटीएफ की टीम को अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के भी धांधले बाजी में शामिल होने की पुष्टि की है अभी इस बात का पता नहीं चला है कि यह व्यक्ति आयोग से संबंधित है या अन्य किसी संस्था से , बता दें कि एसटीएफ की टीम जल्द ही इन चारों लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।