एक शिक्षक और छात्रों के बीच केवल पढ़ाने लिखाने तक का ही रिश्ता नहीं होता बल्कि में किसी शिक्षक के साथ छात्र की भावनाएं भी जुड़ी होती है शिक्षक छात्रों को अपने बच्चों के सामान प्यार प्रेम डांट कर एक आदर्श भविष्य का निर्माण कर के देते हैं आधुनिक समय में स्मार्ट लर्निंग का नाम आपने खूब सुना होगा।
लेकिन उत्तराखंड में इस संसाधन की बहुत कमी है लेकिन फिर भी उत्तराखंड के कुछ छात्र ऐसे हैं जो बड़े-बड़े शहरों में पढ़ने वाले बच्चों से कम नहीं है ऐसे छात्रों के अध्यापक अपनी सादगी और मेहनत के कारण कई सैकड़ों बच्चों की जिंदगी सवारते हैं।
ऐसे ही एक शिक्षक हैं राजेश थपलियाल जो कि सीमांत विकासखंड जोशीमठ के जूनियर हाई स्कूल सालूड डूंगरा विद्यालय में गणित और विज्ञान के अध्यापक हैं 2015 में राजेश थपलियाल ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की सोच को भी बदला।
2015 में स्कूल में कुल 61 छात्र-छात्राएं पढ़ते थे लेकिन वर्तमान में छात्रों की संख्या 94 हो गई है बता दें कि अभिभावक स्कूल में अध्यापक ना होने के कारण दाखिला नहीं कराते थे लेकिन 2015 में इस विद्यालय में राजेश थपलियाल नाम के शिक्षक आते हैं।
जिन्होंने पूरी स्कूल की छवि बदल कर रख दी लेकिन वर्तमान में राजेश थपलियाल का 7 साल बाद पदोन्नति के कारण तबादला होने जा रहा है जैसे ही इस बात का पता छात्रों को पता चला तो छात्र रोने लगे बता दें कि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेश थपलियाल ने अभिभावकों और बच्चों के साथ गहरा रिश्ता बना लिया था कई अभिभावक निजी स्कूल से अपने बच्चों को हटाकर शिक्षक राजेश थपलियाल के पास पढ़ने के लिए भेजा करते थे।
अभिभावकों को शिक्षक राजेश थपलियाल के जाने के बाद दोबारा गणित और विज्ञान न पढा पाने के कारण अपने बच्चों के भविष्य का डर बना हुआ है शिक्षक दिवस के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वही अभिभावकों ने स्कूल में दोबाराशिक्षक राजेश थपलियाल की मांग की है।
Chamoli News: शिक्षक का तबादला हुआ तो फूट-फूटकर रो पड़े नौनिहाल, भावुक विदाई का वीडियो हुआ वायरल#UttarakhandNews, #ChamoliNews, @JagranNews pic.twitter.com/AF78rnyMea
— Sunil Negi (@negi0010) September 6, 2022