
उत्तराखंड राज्य का युवा वर्ग तो अपने देश और प्रदेश का नाम तो रोशन कर ही रहा है. उन्हीं के नक्शे कदम पर चल के राज्य के नौनिहाल भी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य के हिमालय गढ़वाल जिले के पार्थ सेमवाल की. उनका चयन अंडर-17 नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड-यूपी की टीम में हुआ है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल के छात्र और प्रतिष्ठित सेमवाल और गीता सेमवाल के पुत्र पार्थ सेमवाल का चयन उत्तराखंड-यूपी की टीम से अंडर-17 नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
इस महीने की 9 और 10 अगस्त को ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल में नई रैना की टीम से जोनल टूर्नामेंट में भाग लेकर हरिद्वार की टीम को खिताब हासिल किया था. जिसके बाद उन्होंने 19 और 20 अगस्त को रीजनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान हासिल करके कांस्य पदक जीता था.
इस बारे में पार्थ के पिता लाल सेमवाल का यह कहना है कि पार्थ बचपन से ही खेलों में भाग लेता रहा है. अपनी मेहनत और लगन की बदौलत ही उसने यहां सब हासिल किया है. पार्थ की इस उपलब्धि की वजह से उसके पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है.