रामनगर नैनीताल में बीते दिन कुछ ऐसी घटना घटी कि जिसने भी इस घटना का परिणाम देखा वह देखकर दंग रह गया। नैनिताल के ढेला तल्ला गांव में रामप्रसाद अपने भाई दिलीप के साथ एक घर में रहता था। घर में वह में कुछ दिनों से अजीबोगरीब व्यवहार कर रहा था। और इसी दौरान 7 अगस्त को घर से बिना बताए 3pm बजे भाग गया।
लेकिन जब घर वालों को उसके घर न आने पर कुछ संकोच हुआ तो उसके भाई दिलीप व गांव के प्रधान मदन मोहन ने व गांव के कुछ लोगों ने इस शख्स को ढूंढने के लिये सर्च आपरेशन चलाया। वहीं इस बात की जानकारी CTR के ढेला रेंज के रेंजर को भी इस बात का अनुमान लगाकर अवगत कराया गया कि कहीं किसी जांगली जानवर ने इस आदमी को हानि तो नहीं पहुंचाई।
यह भी पढ़े: कोविड केअर सेंटर से भागा एक युवक, कुछ घंटों बाद म्यूनिसिपल कॉउन्सिल की बिल्डिंग के सामने मिला उसका शव
तत्पश्चात लोगों व CTR की टीम की खोज करने पर मंगलवार को पूर्वी पथुरवा बीट पर राजबहादुर की लाश को पेड़ से लटकते हुए पाया। बता दें कि लाश को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि राजबहादुर की मानसिक हालत खराब हो चुकी थी। जिसके कारण उसने खुदखुशी कर ली। यह भी पता चला कि खुद्खुशी के लिये व घर से चारपाई की रस्सी काटकर ले गया था। 36 साल का राजबहादुर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par