आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 7795 ग्राम पंचायतों में पब्लिक प्लेसिस बार एक एक जिम खोला जाएगा। साथ ही वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत लग्ज़री इलेक्ट्रॉनिक बसों की ख़रीदी के लिए 50 फ़ीसदी सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा।
साथ ही पहाड़ी इलाकों में ग़ैर वाहन पर्यटन उद्यान 33% सब्सिडी की अधिकतम सीमा को 14 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा। दीन दयाल गृह योजना के तहत होमस्टे स्थापित करने वाले उद्यमियों की सब्सिडी कुल लागत के मौजूदा 33 प्रतिशत या 10 लाख रुपये, जो भी कम हो, से बढ़ाकर कुल लागत का 33 प्रतिशत या 12 लाख रुपये, जो भी कम हो, किया जाएगा।
READ ALSO: रिश्वत लेते हुए पीआरडी जवानों का वीडियो वायरल, दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही…