घाट के बाहर शवों का अंतिम संस्कार करने का आरोप, अधजले शवों को कौवे नोचते हुए दिखाई दिए….

0
The cremation of dead bodies outside the ghat while crows seen eating unburned body

पिछले रविवार हरिद्वार के चंडी घाट शमशान घाट की एक फ़ोटो वायरल हुई थी जिसमें कुत्ते शवों के अंगों को खाते हुए दिखाई दिए। वहीं इसबार भी इसी शमशान घाट से खबर आई है कि अधजले शवों के अंगों को कौवे नोचकर खा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले रविवार कोरोना संक्रमितों के शवों को जलता हुआ छोड़ दिया गया था। ऐसे में उनके अधजले शवों को कुत्ते खाते हुए दिखाई दिए। इसकी एक फ़ोटो भी वायरल हुई थी। लेकिन शमशान घाट समिति ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया था। हालांकि मामले पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद शमशान घाट को आदेश दिया गया कि शवों का अंतिम संस्कार घाट के अंदर ही किया जाए।

उत्तराखंड में 18 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सख्त हुए नियम..जानिए क्या खुला रहेगा और खा बंद..

9 मई को फिर एक वीडियो वायरल हुई। यह वीडियो भी चंडी घाट शमशान घाट की बतायी जा रही है। इसमें एक महिला ने दावा किया कि फिर से घाट के बाहर शवों को जलाया जा रहा है। शवों को अधजला ही गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है। अधजले शवों को कौवे नोंच कर खा रहे हैं। लेकिन घाट समिति के सचिव मान सिंह गुसांई ने महिला द्वारा किये गए दावों को झूठा ठहराया। उन्होंने कहा कि शवों का अंतिम संस्कार घाट के अंदर ही किया जा रहा है। ऐसे में घाट को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here