नैनीताल – एक महिला ने अपने सीनियर वकील पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से कि है। पुलिस ने इस मामले में काउंसलिंग के बाद दोनों को आपस में ही इस मामले को सुलझाने का वक्त दिया है, और अगर मामला नहीं सुलझा तो आगे करवाई की जाएगी।
यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..
खबर है कि अल्मोड़ा जिले के एक महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि वह अपने जिस सीनियर अधिवक्ता के साथ प्रैक्टिस करती थी उसने महिला से 4 साल पहले शादी का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद अधिवक्ता ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बानाए और इसके बाद अब शादी से मुकर रहा है। महिला ने जब उससे शादी के लिए कहा तो उसने महिला के साथ मारपीट भी कि। एसएसआई कश्मीर सिंह,( मल्लीताल कोतवाली ) ने बताया कि आरोपी से दो दिन में आपसी सलाह कर ये मामला सुलझाने को कहा गया है।