दन्या हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे..ग्राम प्रधान समेत लड़की के पिता को भी किया गिरफ्तार..

0
The main accused of the Danya murder case arrived behind bars .. The girl's father, including the gram pradhan, was also arrested ..

अल्मोड़ा के दन्या हत्याकांड में पुलिस ने कड़ा एक्शन ले लिया है, आपको खबर दे दें की, इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी लड़की के पिता शिवदत्त पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। और इनके अलावा इस मामले में ग्राम प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको जानकारी दे दें की, दन्या में भुवन जोशी नाम के युवक की गांव वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। और इस पूरे मामले में लड़की पर साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं, बताया जा रहा है की ग्राम रूबाल निवासी भुवन चंद्र , डसीला निवासी कैलाश सिंह और ललित सिंह दन्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलपड़ गांव में बुधवार को एक किशोरी से मिलने गए थे।

उसके बाद गुस्साई गांव वालों ने भुवन और कैलाश की बहुत ज्यादा पिटाई कर दी। उन पर बेल्ट लात घुसे चलाए। उसके बाद उन दोनो को मार पीटकर पुलिस को सौंप दिया, बताया जा रहा है की, ललित मौके से फरार हो गया था।वहीं घायल भुवन की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो जब पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तो इलाज के दौरान भुवन की मौत हो गई। उसके बाद इस मामले में मृतक के परिजनों ने दन्या थाना में ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं बहुत से लोगों को जब इस बारे में पता चला तो सभी न्याय की गुहार लगाने बैठे। और इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने साथ ही लड़की के पिता शिवदत्त पांडे को भी गिरफ्तार कर दिया है।

Also Read This:उत्तराखंड: यहां ट्यूशन पढ़ने गए दो बच्चे नदी में बहे, एक की लाश बरामद..दूसरे बच्चे की तलाश जारी…

Also Read This:उत्तरप्रदेश: 1329 पदों पर शुरू होगी पुलिस भर्ती.. मिल सकता है 1.12लाख तक का वेतन..आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here