राजनीति में ऊंच नीच चलना एक आम बात है। इस बार मदन कौशिक के बागेश्वर के दौरे को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो चुके है। बागेश्वर में भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।लेकिन प्रोटोकॉल के मुताबिक किसी मंत्री एवं अध्यक्ष को यह सम्मान नही दिया जाता।साथ ही वे बागेश्वर सरकारी हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचे। जबकि नियमानुसार मदन कौशिक सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी नही कर सकते लेकिन वे वहां सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे|
जब यह बात वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर वाइरल हुई तो लोगो ने इसमें जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा है इस बारे में जानकारी ली जा रही है।साथ ही इस मामले में उन्हे यह सवाल भी किया है कि यह गलती हुई कैसे।मामले में अन्य पुलिस अफसर अपनी गलती मान कर अब सफाई देने का प्रयास कर रहे है।