आए दिन धोखाधड़ी के मामले सुनाई देना मामूली बात है,और धोखाधड़ी जमीन के नाम पर होना उससे भी मामूली बात । ऐसा ही ठगी का मामला रुड़की से आ रहा है। यहां एक पुलिस निरीक्षक नाम सचिन कुमार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी के साथ ही धोखा धडी हुई है।जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाला इंसान उन्ही का रिश्तेदार है।सचिन ने बताया कि उनके किसी रिश्तेदार हर्ष तोमर ने उसे 2018 में न्यू भारत कॉलोनी में एक प्लॉट दिखाया था।
सी बूढ़पुर झबरेड़ा का निवासी है।हर्ष ने सचिन को बताया कि बताया गया प्लॉट किसी अशोक नगर में रहने वाले रामजी,उनके परिचित का है।इसके बाद 2019 में हर्ष ने एक एग्रीमेंट तैयार कर प्लॉट के मालिक को पैसे देने की बात कही। सचिन ने हर्ष की बातों में आकर किश्तों में पैसे दिए और बैनामा करवाने की बात कही।हर्ष ने उन्हे विश्वास दिलाया कि बैनामा जल्द होगा,लेकिन इस नही हुआ।ऐसा ही कर उन्होंने बिना बैनामा के करीब 1.85 करोड़ रुपए उन्हे दे डाले।
जब सचिन को हर्ष पर शक हुआ तो उसने पैसे वापस मांगने चाहे लेकिन हर्ष मुकर गया और उसने पैसे देने से मना कर दिया साथ ही अब वह गली ग्लोच कर लड़ रहा है।वहां तक कि सचिन को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है।जब सचिन ने करहेवाही करने की बात कहीं तो उसने धमकी देते हुए कहा कि जेल से छूटने के बाद वह उसे गोली मार देगा।इसे में सचिन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा चुका है। पुलिस निरीक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त करहवाही की जाएगी।
Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…
Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…