
उत्तराखंड के चमोली से एक बेहद दुखद समाचार सामने आ रहा है. जिसके मुताबिक हंसी-खुशी एक शादी समारोह से लौट रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत के साथ ही अन्य बराती घायल अवस्था में है. बात 28 फरवरी 2023 की देर रात की है जब जोशीमठ थाने से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि जोशीमठ के सामने चाय थाई गांव के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
यह सूचना पाते ही एसडीआरएफ ने SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में घटना स्थल पर तेजी से पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन एक महिंद्रा बोलेरो है. जिसका नंबर UK 11 TA 1789 है.
जिसमें 12 लोग सवार थे. उसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी व अन्य 10 लोग घायल स्थिति में थे. इस हादसे की खबर पाते ही पल भर में ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया. जिन 2 लोगों की मौत हुई थी. उनके मृत शरीर को एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.
घायलों के नाम, प्रकाश सिंह उम्र -29साल पुत्र जवाहर सिंह खरड़ी देवी उम्र -52 वर्ष पत्नी गौर सिंह, जितेंद्र राणा उम्र -31 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह, रुकमणी देवी उम्र -33 वर्ष पत्नी मुकेश सिंह, रमा देवी उम्र -40 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह,मोनिका देवी उम्र -28 वर्ष पत्नी विवेक नेगी,भरत सिंह नेगी उम्र -57 वर्ष पुत्र फतेह सिंह,सुमित्रा देवी उम्र -45 वर्ष पत्नी पूरण सिंह,रजनी देवी उम्र -27 वर्ष पत्नी दिनेश नेगी,पुष्पा देवी उम्र -44 वर्ष पत्नी कमल
मृतकों के नाम,संगीता देवी उम्र -32 वर्ष पत्नी करण सिंह,कमल सिंह नेगी उम्र -43 वर्ष पुत्र राम सिंह नेगी