
शादी के समय दोनो पक्षों में ताल मेल होना बहुत जरूरी होता है। जरा सी सावधानी हटते ही, दुर्घटना घटने में देर नहीं लगती। आज की खबर हरिद्वार के लक्सर से आ रही है। यहां एक गाने को लेकर दोनो पक्षों में लड़ाई हो गई। लड़ाई में लोगों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई।इस दौरान बहुत से लोग घायल भी हुए है।
बता दे यह लड़ाई ‘तमंचे पर डिस्को’ गाने को लेकर हुई।यह मामला खानपुर के तुगलपुर गांव का है।यहां के रहने वाले एक ग्रामीण की बेटी का विवाह था जिसमे बारात लक्सर से आई थी।गांव के लोग और बारात में गए युवक घुड़चढ़ी के समय डांस कर रहे थे। उसी दौरान घराती के एक युवक ने अपनी पसंद का गाना ‘तमंचे पर डिस्को’ चला दिया तो इतने में बारात में आए लोगों को यह बात खराब लगी।
उन्होंने यह गाना बदल कर अपनी पसंद का गाना लगवाया।लेकिन इस पर घरातियों ने विरोध किया और इसी तरह मारपीट शुरू हो गई।बारातियों ने लाठी-डंडे और हथियारों से मार पीट शुरू कर दी और घरातियों ने भी इसके जवान में मारपीट की।यह सब चलते हुए वहां अफरा-तफरी मच गई।लेकिन वहां मौजूद कुछ समझदार और जिम्मेदार लोगों ने यह मामला संभाला।
इस मामले में अब नीटू नामक एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस अन्य उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।युवक के परिजनों ने भी दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।इस समय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।