ट्रक से बैटरी चुराने की कोशिश कर रहा था युवक…ट्रक चालकों ने चोर के पकड़कर बेरहमी से पीटकर मार डाला

0
The young man was trying to steal the battery from the truck ... The truck drivers caught the thief and beat him mercilessly and killed him

रुद्रपुर:चोरी चकारी के कई मामले आए दिन आते रहते है। ऐसी ही खबर रुद्रपुर से आ रही है। यहां एक चोर को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मृत्यु हो गई।जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति का नाम राजू कश्यप है।उसकी उम्र 24 साल थी।वह ट्रांजिट कैंप, नेताजी सुभाष कॉलोनी, वार्ड नंबर दो का रहने वाला था।उसके परिवार में माता पिता और एक भाई है।पिता सिडकुल कंपनी में मजदूरी करते है। गुरुवार को सभी लोगो के सोने के बाद मृतक सिडकुल क्षेत्र में गया।

राजू वहां खड़े ट्रकों की बैटरी चुरा रहा था।लेकिन तभी वहां मौजूद ट्रक चालकों ने उसे पकड़ लिया और उसे खूब पीटने लगे।इस घटना के बाद शुक्रवार को दो युवकों ने राजू को घायल अवस्था में पाया तो उसे अस्पताल पहुंचाया।लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने छान-बीन जारी किया।और दो संदिग्धों को हिरासत में। ले लिया।

अब शुक्रवार की सुबह दो स्कूटी सवार युवकों मे उसे घायल अवस्था में देखा तो उसके घर पहुंचाया। साथ ही घर पर यह भी बताया कि ट्रक से बैटरी चोरी करने पर ट्रक चालकों ने उसे रात भर पीटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here