उत्तराखंड में अगले चार दिन नही होगी तेज बारिश, मौसम में भी दिखेगा बदलाव

0
There will be no heavy rain in Uttarakhand for the next four days, the weather will also change
There will be no heavy rain in Uttarakhand for the next four days, the weather will also change (Image: Dainik Circle)

2 दिनों की वर्षा के बाद सोमवार को मिली राहत गदरपुर अल्मोड़ा वाह कपकोट को छोड़कर फेस कुमाऊं मंडल में आंशिक बदलो के बीच धूप खिली रही दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है मानसून कमजोर पड़ गया है मौसम विभाग की मानें तो 30 सितंबर को उत्तराखंड में तेज वर्षा की संभावना नहीं है हालांकि इस दौरान कहीं पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है 

मौसम में बदलाव की वजह से तापमान 1 से 2 डिग्री आ सकता है सोमवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री व न्यूनतम 21.1 डिग्री रहेगा रविवार की अपेक्षा तापमान में1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है सोमवार को तीन जगहों पर वर्षा हुई वर्षा 2 दिनों के वर्षा के बाद सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा दक्षिण पश्चिमी मानसून की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है आने वाले दिनों में इसके पूर्व की तरफ से हुए विदाई लेने की संभावना है

उत्तराखंड में मानसून की विदाई का समय 30 सितंबर है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून की विदाई में कुछ दिनों की देरी हो सकती है पिछले वर्ष 8 अक्टूबर को उत्तराखंड में मानसून की विदाई की घोषणा हुई थी मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून की विदाई की तिथि की आगे बढ़ने की संभावना सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में इस बार मानसून का आगमन नो दिन देरी से 29 जून को हुआ था सामान्य तौर पर 20 जून को मानसून पहुंचता है

पर उत्तराखंड में यह 29 जून को हुआ इस बार मानसून मैं वर्षा पिछले साल के मुकाबले 2% कम हुई बागेश्वर सर्वाधिक पौड़ी सबसे कम वर्षा वाला जिला बागेश्वर में सामान्य से 188 प्रतिशत अधिक व पौड़ी में 46 प्रतिशत कम वर्षा हुई है कुमाऊं मंडल में चंपा होता नैनीताल जिलों में इस बार सामान्य से कम वर्षा हुई मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार मानसून की विदाई में देरी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here