Cm पुष्कर सिंह धामी का सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो वायरल, देखिए..

0
This video of Cm Pushkar Singh Dhami is viral on social media, watch the video ...
Image:This video of Cm Pushkar Singh Dhami is viral on social media, watch the video .(Source: Social Media)

देहरादून: साउथ की फिल्मे सभी के दिल में कुछ न कुछ छाप छोड़ ही जाती है। ऐसी ही सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ने सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई है।ऑडियंस ही नहीं, बल्कि नेताओं और सिलेब्स के बीच भी इस फिल्म ने अलग ही धूम मचाई है। इस फिल्म के बीच भी छा गई है। 

यहां तक कि इसका असर चुनावो के ऊपर भी दिखने लगा है।नेताओं के एनिमेटेड वीडियो और पुष्पा के गानों की जुगलबंदी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। कोरोना के कहर के चलते नेताओं का प्रचार करने का तरीका भी बदल गया है।अब सोशल मीडिया पर वर्चुअल प्रचारों का इस्तेमाल कर अपनी फॉलोइंग बढ़ाए जाने का प्रयासकिया जा रहा है।इससे प्रत्याशी सोशल मीडिया को और अच्छे से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर सीएम Pushkar Singh Dhami का ‘धाकड़ धामी’ नाम से एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट हुआ था।जिसमे धामी को नायक की तरह ही ‘श्रीवल्ली’ गाने पर थिरकते हुए दिखाया गया है।वीडियो में पुष्पा को ‘पुष्प’ लिखकर कमल का बटन दबाने की अपील भी की गई है। 

कांग्रेस और बीजेपी अपनी फॉलोइंग के लिए ,कुछ न कुछ कर रहे है। एनिमेटेड वीडियो के द्वारा बीजेपी आमजन से जुड़ने की कोशिश की लगी है तो कांग्रेस भी कुछ न कुछ कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here