बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सबकुछ जलकर राख हो चुका था। हेलीकॉप्टर में स्थित सभी 14 लोग पूरी तरह जल चुके थे ।घटना के बाद का यह मंजर काफी भयानक था ।ALSO READ THIS:मौत को मात देने वाले कैप्टन वरुण का वीडियो, हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे वरुण सिंह को बचाने की पूरी कोशिश जारी…

बताया जा रहा है कि घटनास्थल से शुरुआत में 12 शव बरामद हुए थे। व दो लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा जिंदा बाहर निकाला गया था। इन 2 लोगों में से एक जनरल बिपिन रावत भी थे। बचाव दल के एक सदस्य एनसी मुरली ने बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर के मलबे से 2 लोगों को जिंदा बाहर निकाला था।
जिनमें से एक जनरल बिपिन रावत भी थे। उन्होंने बताया कि जनरल बिपिन रावत ने एक धीमे से स्वर में अपना नाम बोला था” मैं जनरल बिपिन”… उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनके शरीर के निचले हिस्से की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. क्योंकि शरीर का निचला हिस्सा काफी चल चुका था। लेकिन हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
ALSO READ THIS:हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत के साथ जाने कोन-कोन था मौजूद..