जनरल बिपिन रावत के वो आखिरी शब्द, हादसे के बाद भी जिंदा थे बिपिन रावत…

0
Those last words of General Bipin Rawat, Bipin Rawat was alive even after the accident...

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सबकुछ जलकर राख हो चुका था। हेलीकॉप्टर में स्थित सभी 14 लोग पूरी तरह जल चुके थे ।घटना के बाद का यह मंजर काफी भयानक था ।ALSO READ THIS:मौत को मात देने वाले कैप्टन वरुण का वीडियो, हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे वरुण सिंह को बचाने की पूरी कोशिश जारी…

CDS Bipin Rawat's wife dies in helicopter crash
विमान में सवार अधिकारियों की पूरी सूची

बताया जा रहा है कि घटनास्थल से शुरुआत में 12 शव बरामद हुए थे। व दो लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा जिंदा बाहर निकाला गया था। इन 2 लोगों में से एक जनरल बिपिन रावत भी थे। बचाव दल के एक सदस्य एनसी मुरली ने बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर के मलबे से 2 लोगों को जिंदा बाहर निकाला था।

जिनमें से एक जनरल बिपिन रावत भी थे। उन्होंने बताया कि जनरल बिपिन रावत ने एक धीमे से स्वर में अपना नाम बोला था” मैं जनरल बिपिन”… उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनके शरीर के निचले हिस्से की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. क्योंकि शरीर का निचला हिस्सा काफी चल चुका था। लेकिन हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Who was present in the helicopter with CDS Bipin Rawat?

ALSO READ THIS:हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत के साथ जाने कोन-कोन था मौजूद..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here