उत्तराखंड के चारधाम और कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिला पत्र

0
Threatened to blow up Char Dham and many railway stations of Uttarakhand, letter received in the name of Jaish-e-Mohammed
Threatened to blow up Char Dham and many railway stations of Uttarakhand, letter received in the name of Jaish-e-Mohammed (Image Credit: Social Media)

त्योहारों के अवसरों पर अकसर आतंकी संगठन एक्टिव हो जाते हैं और भारत में अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए घुसपैठ और आतंकी हमलों जैसी साजिश रचते हैं। इसी बीच जैश ए मोहम्मद ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड के लिए धमकी भरा संदेश भेजा है बता दें कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन में एक चिट्ठी मिली है।

जिसमे लिखा है की मरने वालो का बदला लिया जाएगा बता दें कि हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर यह चिट्ठी मिली। यह उत्तराखंड में महत्वपूर्ण पवित्र स्थलों के साथ – साथ यूपी के स्टेशनों को डराने की अफवाह है।वैसे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहले भी पुलिस को इस तरह की धमकी वाले मिल चुके हैं।

इस पत्र की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है ।यह कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर में ” मरने वाले साथियों” के लिए न्याय किया जाएगा ।

 मंगलवार , 25 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद और शाहगंज समेत उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

वहीं मंदिरों में हर की पौड़ी, भारत माता मंदिर, चंडी देवी और मनसा देवी सहित हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के साथ – साथ यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को गुरुवार ( 27 अक्टूबर) को मंदिर2022), को उड़ाने की धमकी दी गई है इस पत्र के बारे में रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा “सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी)” को बताया गया।जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here